द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन, टोक्यो, 2012

मातृभाषा हिंदी की सेवा में हमारे हिंदी सपूत दुनिया के हर वक्र पर उसे प्यार करते दुलारते रहते हैं.
Tokyo University of Forein Studies (TUFS) के तत्वावधान  में 28 - ३० जनवरी, २०१२ को आयोजित किया गया. इस सम्मलेन के कुछ रिपोर्ट मुझे पढने को मिले जो मैं सारे हिंदी प्रेमियों तक पहुचाना चाहता हूँ.
हिंदी सभा जापान के कर्मठ और जोशीले मेम्बरान और हज्रातों की कलम से निकले हुए वो पल मैं  आपतक ला रहा हूँ. उम्मीद करता हूँ  की आप कल्पना कर पाएंगे कि टोक्यो में इस सम्मलेन के दौरान कितना रस रहा होगा.


Namak Ishq ka ....in Tokyo


यह लिंक मुनीश शर्मा जी ने अपनी पैनी कलम (पढ़िए keyboard ) से लिख भेजा है. साथ में कुछ यादगार चित्रों और विडियो का कारवां भी है.

एक मेल रिपोर्ट हमारे रोहन अग्रवाल जी की तरफ से:
---------- copied message ----------
From: Rohan Agrawal <rohan194@gmail.com>
Subject: Antar-Rashtriya Hindi Sammelan - Day 1 report
To: hindi_sabha_japan@googlegroups.com

प्रिय मित्रगण,

सबसे पहले तो रितुपर्ना जी एवं चंद्रानी जी को हार्दीक बधाई.
आज का कार्यक्रम जापान के हिंदी इतिहास का सबसे चमकीला एवं सुनहरा पल साबित
हुआ.
अगर आप आज के उत्सव में शामिल नहीं हो पाए हो तो कृपया कल ज़रूर पधारे.

आज के कार्यक्रम की कुछ विशिष्ट झलकियाँ:
- देश-विदेश से आये विद्वानों ने बहुत ही सुंदर एवं विचारात्मक बाते साझा करते
हुए अपना हिंदी प्रेम ज़ाहिर किया
- हंगरी, त्रिनिनाद, मौरीशीयस आदि देशो में हिंदी का परचम लहराने वाले
अध्यापको ने अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यो के बारे में रोचक जानकारियाँ दी
एवं जापान में हिंदी के उत्थान के लिए हो रही गतिविधियों की भी जमकर प्रशंसा
की
- इस दौरान प्रोफ़ेसर रितुपर्ना जी द्वारा बड़ी मेहनत से तैयार की गयी दो
किताबो का भी विमोचन हुआ जिनके शीर्षक हे: "जापान के क्षितिज पर रचना का
इन्द्रधनुष" और "सम्मलेन स्मारिका". (जिनके फोटो आप नीचे दी गयी कड़ी पे देख
सकते हे)
- हिंदी विषय के जापानी अध्यापको ने हिंदी में अपने धाराप्रवाह भाषणों से सभी
को मंत्रमुग्ध कर हिंदी के प्रति उत्साह को चौगुना कर दिया
- इन सभी बातों के बीच चंद गीतों और कविताओ ने माहौल में जेसे मीठा शहद घोल
दिया
- पहले दीन का मुख्य आकर्षण रहा जापानी छात्रों का जापानी लोककथा
"उरोशिमा-तारो" पे आधारित, हिंदी में नाटक
- इस नाटक में न सिर्फ जापानी छात्रों ने हिंदी में लिखे संवादों को बहुत ही
आसानी से निभाया बल्कि इसे भारतीय परिवेश में डालते हुए बीच-बीच में हिंदी
फिल्मो के गानों का भी बहुत ही जानदार तरीके से इस्तेमाल किया. नाटक में
आधुनिक प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था ने तो चार चाँद लगा दिए जिसके लिए जापानी
छात्रों की और उनके अध्यापको की जितनी तारीफ़ की जाए कम हे.
- एक सुपर-हिट हिंदी फिल्म की भाँती इस प्यारे से नाटक का अंत भी "Happy
Ending" वाला रहा और जापानी छात्रों ने बॉलीवुड के गानों पे नृत्य पेश कर नाटक
समाप्त किया
- अंत में प्रोफ़ेसर रितुपर्ना जी ने जापानी छात्रों का उत्साह वर्धन कहते हुए
भावपूर्ण शब्द कहे (जिनकी आप वीडियो रेकॉर्डिंग भी देख सकते हे)

(Sorry for the poor quality pics and videos, soon will receive better
quality pics and videos from other friends)
Photos:
https://picasaweb.google.com/107532144908805011300/HindiSammelan?authkey=Gv1sRgCPeKzMjRmpLr5AE#

Videos:
http://www.youtube.com/watch?v=l5y7FP0KFGA&list=PL7724EB9D98AAF756&index=1&feature=plpp_video
--
Regards
Rohan Agrawal
Tokyo, जापान
................................................................................................................ 

एक और मेल रिपोर्ट हमारे तरुण मोहता जी की श्रद्धा से:

A Revealing Experience - 2nd International Hindi Conference

Posted by: "Tarun Mohta" tarun.mohta@gmail.com  




Dear Friends,

Yesterday I had been to TUFS (Tokyo University of Foreign Studies) to
participate in 2nd International Hindi Conference.
It was my first visit to such conference with expectation of big lectures
on Importance of Hindi etc.. However, fortunately I was proved wrong and
what came out was very refreshing and somewhat embarassing for me.

While in India, we feel embarrassed to talk in Hindi at many formal
occasions, there are some foreigners (Hungarian, Japanese) who learnt Hindi
for its beauty and gateway to feel vast Indian literature. Pls refer to
below link for see by yourself http://youtu.be/tLXXQc7xMew

As one participant said "Only those who love their language can appreciates
other languages" while talking about Japanese commitment to Hindi learning.
Very well said considering TUFS has many very old Hindi Magazines /
Books which are even hard to find in India. Notable among them copies of
Munshi Premchand's magazine "JAGRAN" launched in 1930s, Gandhiji's
"Navjeevan" and hundreds of such.

It was a great chance to hear Shri Shekhar Sen, Musical Mono act player of
such acclaimed plays like TULSI, KABEER and Vivekanand. (
http://www.shekharsen.com/),

However, biggest surprise of the day was undoubtedly the Hindi Play
"PRASANNA" by all Japanese cast. They fully expresses themselves in Hindi
by words and expressions, resulting a pin-drop reaction from viewers.

So friends, if you want to understand what compelled some Foreigners to
learn OUR Language so much to devote their full life or just want to listen
good Hindi, please visit the conference. Trust me, you wouldn't regret.

Today's icing on cake is Bhajan Performance by Shri Shekhar Sen Ji and
musical performance by Rekha Bhardwaj (http://www.rekhabhardwaj.net/
), National
Award Winner and singer of hit songs like "Genda Phool"

Schedule, Venue and Map of Conference is attached for your reference.

With Best Regards,
Tarun Mohta 
...........................................................................................


'आशा' और उसकी जुड़वाँ बहन 'उम्मीद' ये सोच रही हैं कि आप इस सम्मलेन के रिपोर्ट से प्रभावित अवश्य होंगे. भारत में जापान कि सांस्कृतिक धरोहर और उसके पीछे की सोच और दर्शन के बारे में बहुत कम छपता और बताया जाता है. अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी देशों में हमारे नामचीन लोग अगर छींकते भी हैं तो अगले दिन तक अखबारों में या ऑनलाइन गली कूचों में छप जाता है. इसके कारण इन देशो की ज़िन्दगी हमें सवप्न लगती है a.k.a American Dream. यह भी तब जब जमाना एशिया का है, शताब्दी एशिया की तरफ पूरी तरह मुड चुकी है. 
 

No comments:

Post a Comment